रांची। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में ग्रामीण क्षेत्र के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने हर हाल में अपराध पर अकुंश लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की।
आगामी माह के लिए अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिए। इनमें वारंट का स-समय निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करने, लंबित पासपोर्ट का सत्यापन, यूडी कांडों का समीक्षा, कांड की समीक्षा के दौरान तकनीकी शाखा से टेक्निकल सहयोग लेने, विगत एक वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन करने, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन करने, जुआ-शराब के अड्डेबाजी पर छापेमारी करना शामिल है। इसके अलाव एसपी ने अनुसंधान नियंत्रण में छिनतई, रेप, पोक्सो, चोरी, लूट एवं यूडी केसों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन करने को भी कहा । मीटिंग के अंत में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों को मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए पुरस्कृत किया गया और कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार का निर्देश दिया गया।