WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक विश्वनाथ यादव से 2 लाख 79 हजार लूट मामले में गिरिडीह के सरिया पुलिस ने एक अपराधी साजन अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो बाइक जब्त किया है।
इसकी पुष्ठि एसडीपीओ धनंजय राम ने करते हुए बताया कि साजन अंसारी रामगढ़ के भुरकुंडा का रहने वाला है । इसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के साथ उसे गोली मारा था। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त दोनो बाइक से ही लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया था। साजन अंसारी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।
इसमें पतरातु और मांडू में सबसे अधिक केस दर्ज हैं। एसडीपीओ ने कहा कि साजन के दो और साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनो अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।