रामगढ़। जिले में कुख्यात अमन श्रीवास्तव के नाम पर दो हथियाबंद बदमाशों ने सोमवार को एक बार फिर भदानीनगर ओपी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। बदमाशों ने मतकमा चौक से अमझरिया तक बन रही सड़क को रुकवाने के लिए जमकर मारपीट भी की।
बताया गया है कि यह काम मां छिन्नमस्तिका इंटरप्राइजेज कंपनी कर रही है। सोमवार को सड़क के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बदमाशों ने जमकर मारा-पीटा और उन्हें काम से भगा दिया। उन लोगों ने जाते-जाते कहा कि उन्हें इस काम में रंगदारी देनी ही पड़ेगी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
इस बाबत भदानी नगर ओपी प्रभारी राजदीप ने बताया कि दो लोग हथियार के साथ सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। उन लोगों ने कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट की। साथ ही किसी श्रीवास्तव गिरोह को मैनेज करने की बात भी कही। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।