WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रधानखन्ता में एक शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी पिकअप वैन की सोमवार को एक हाईवा ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि बारातियों से भरी एक पिकअप वैन की तीव्र गति से आ रहे एक हाईवा ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद पिकअप वैन पलट गई। बारात बरमुंडी से लौटकर टुंडी जा रही थी। उसी दौरान प्रधानखंता के समीप घटना घटी। इस घटना में चोटिल हुए आठ लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।