रांची। मांडर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी रायफल, तीन गोली, पीएलएफआई का पर्चा और एक पीठू बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सब-जोनल कमांडर कृष्णा यादव अपने दस्ता के साथ हातमा जंगल में घूम रहा है। दस्ता के सदस्य हथियार से लैस है।
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए हातमा जंगल पहुंची। टीम ने पांच-छह लोगों को टॉर्च की रौशनी में घूमते देखा। टीम ने जब उनसे पूछा कि आप लोग कौन है। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशा में भागने लगे। अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लेकिन एक को टीम के सदस्यों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर है।