झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी, एसटी के वर्गीकरण के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भीम आर्मी द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान प्रखंड से लेकर शहर तक व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही भीम आर्मी के लोग बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। दुकानों और विभिन्न संस्थानों को बंद करा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, सारे प्रतिष्ठान बंद रहे। पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था। लेकिन रोड जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। महाराणा प्रताप चैक से लेकर सुभाष चैक तक भीम आर्मी एवं कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने गोल बंद होकर बाजार में दुकानों को बंद करवाया।
एनएच घंटों रहा जाम
भीम आर्मी के लोगें ने रैली निकाली और सुप्रिम कोर्ट के विरोध में नारे भी लगाए। रैली में प्रेम प्रकाश पासवान, प्रकाश अंबेडकर, प्रकाश रजक आगे-आगे चल रहे थे। वहीं पूर्वाह्न लगभग10 बजे के आसपास भीम आर्मी के लोग महाराणा प्रताप चैक पर धरना पर बैठ गए। इससे एनएच 20 रांची-पटना रोड लगभग दो घंटे तक जाम रहा। इससे आवागमन बाधित रहा। लंबी दूरी की बसें और ट्रक रोड के किनारे खडे़ रहे।
यात्री रहे परेशान
सुबह में कोडरमा से रांची जानेवाली बसें खुली, लेकिन सुबह 8 बजे के बाद बसों का परिचालन भी बंद कर दिया गया। यात्री बस स्टैंड और रेलवे परिसर में परेशान दिखे। इस दौरान शहर में आॅटो और टोटो का परिचालन भी प्रभावित रहा।
डीएसपी ने तोड़वाया जाम
महाराणा प्रताप चैक पर लगे जाम को तोड़वाने के लिए एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार पहुंचे। उन्होंने पब्लिक हित में जाम को हटाने का अनुरोध किया। इस दौरान भीम आर्मी के दर्जनों को लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, बाद में सबों को छोड़ दिया गया।
सुरक्षा के कडे़ इंतजाम
बंदी के दौरान किसी भी संभावित घटना-दुर्घटना को टालने के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए थे। पुलिए शहर और प्रखंडों के चैक-चैराहों पर तैनात रही। साथ ही रैली के दौरान भी पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखी। बंदी के दौरान राष्ट्रीय जनता दल, झाझुमो, भीम आर्मी के कई पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे।