मेदिनीनगर । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) सह जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने मुद्रा ऋण योजना, पीएमईजीपी,केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई, पीएमजेडीवाई, ऋण प्रवाह, पीएमएसभी निधि सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान एलडीएम अनुकरण तिर्की ने बताया कि पूरे पलामू जिले में मार्च तिमाही 2022- 2023 के तहत मुद्रा लोन 42048 लोगों की बीच 35188.71 लाख रुपया दिया गया। वंही केसीसी लोन 28448 लोगों के बीच 31382.85 लाख रुपया, स्वयं सहायता समूह के 3023 महिलाओं के बीच 4652.85 लाख रु, पीएमईजीपी के तहत 93 लोगों के बीच 251.90 लाख रु सहित कई अन्य योजनाओं के तहत लोन दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों के सभी पदाधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को सक्रिय होकर आपस में बेहतर समन्वय के साथ काम करने की बात कही. पलामू जिले में संचालित सभी बैंकों को स्कूलों में नामांकित बच्चों का खाता खोलने में आने वाली परेशानियों को दूर करने की बात कही ताकि बच्चों को केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिया जा सके.
बैठक में उपायुक्त उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद,डीडीएम नाबार्ड शालीन लकड़ा,एलडीएम, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा , विधायक प्रतिनिधि समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।