मेदिनीनगर: रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बेटिकट यात्रियों के खिलाफ सख्त हो गया है।बीना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में देर रात से ही अभियान चलाया गया।रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं धनबाद रेल मंडल के सीआईटी बीएम पांडे के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।टिकट जांच अभियान में करीब 12 घंटे के अंदर 145 बेटिकट यात्रियों को ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़ा गया।पकड़े गए यात्रियों से 84हजार165रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।
सोमवार की मध्य रात्रि से ही रेलवे स्टेशन पर सीआइटी बीएम पांडे ने आधा दर्जन टिकट निरीक्षकों व आरपीएफ,जीआरपी के जवानों को साथ लेकर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एकसाथ टिकट जांच अभियान चलाया।इस सम्बंध में बीएम पांडे ने बताया कि टिकट जांच अभियान के दौरान वैसे यात्री भी पकड़े गए जिनके पास टिकट तो था।लेकिन वे साधारण टिकट लेकर एक्सप्रेस ट्रेन और आरक्षित कोचों में सफर कर रहे थे।इस अभियान में टिकट कलेक्टर कुमार अजय,रविंद्र कुमार दुबे,दिलीप कुमार,भरत लाल,अनुराग तिर्की,बूकुंद यादव आदि शामिल थे।