बिश्रामपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के भोलाटांड रक्साहा गांव के लापता नाबालिक का शव सोमवार को नदी के बीचों बीच दो पत्थरों के बीच दबा मिला।खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।मिली जानकारी के अनुसार भोलाटांड निवासी जिबराइल अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी (15) चार मई की रात को गांव के ही एक बारात में शामिल होने गया था।जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया।सभी संभावित जगह खोजबीन के बाद परिजनों ने रेहला थाना में मामला दर्ज कराया था।पुलिस नाबालिक शाहिद के तलास में हर संभावित जगह छापेमारी भी कर रही थी।रेहला पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही थी।इसी बीच सोमवार के शाम चार बजे गांव किनारे खुंटीसोट नदी के बीचो बीच ग्रामीणों ने एक शव देखा।
शव दो विशाल पत्थरों के बीच दबा हुआ था।जिसकी सूचना रेहला पुलिस को दी गई।पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पत्थरो के बीच से निकाला।शव की पहचान पिछले चार दिनों गायब शाहिद अंसारी के रूप में हुई।।शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए।शव देखते ही परिजनों की चीत्कार निकलने लगी।शाहिद की मां का तो रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी विकास चौधरी उर्फ बादशाह ने मामूली बात पर शहीद अंसारी को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी दी थी।बादशाह ने ही शाहिद का अपहरण कर उसकी हत्या की है।
परिजनों की आशंका हुई सच साबित
शाहिद अंसारी के परिजनों की आशंका आखिर सच साबित हुई।परिजन पिछले पांच मई से ही पड़ोसी विकास चौधरी उर्फ बादशाह पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे थे।परिजनों के आरोप को बाल तब मिला जब आरोपी बादशाह छः मई को सपरिवार घर छोड़कर भाग गया।बादशाह मूलतः शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।पिछले दो वर्षों से वह भोला टांड में घर बनाकर रह रहा था।ग्रामीणों की माने तो वह अपराधी प्रवृति का था।