सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी पंचायत के बुटी छोटका टोली में स्व सुकरू उरांव के 55 वर्षीय पूत्र दिलेश्वर उरांव की हत्या रविवार देर रात पत्नी एतमनी देवी ने टांगी से प्रहार कर अपने पति का हत्या कर दी । घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।पंचायत मुखिया पार्वती कुमारी ने घटना की सूचना सोमवार सुबह सेन्हा थाना पुलिस को दिया। हत्या घटना की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ बुटी छोटका टोली स्थित मृतक के घर पहुंच मामला की अनुसंधान में जुट गई। इस संदर्भ में पत्नी एतमनी देवी ने कहा कि तीन साल से मैं अपने बेटी दामाद के घर घाघरा में रहती थी।
एक महीना पहले मैं अपने पति के घर आ कर रहने लगी, तो पति से बराबर झगड़ा होता था। और रविवार को भी झगड़ा होने लगा जिससे गुस्से में घर में रखा टांगी को निकाल कर उसके सिर पर तीन बार प्रहार किया जिससे मेरी पति की मौत घटने स्थल पर हो गया। वहीं सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा की पत्नी एतमनी देवी ने हत्या को स्वीकार किया है। घटना को आंजम देने की बात पर फिलहाल एतमनी देवी को पुलिस गिरिफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है।
थाना प्रभारी ने कहा प्रथम दृष्टया घटना परिवारिक विवाद का है और पत्नी द्वारा किया गया है। इसकी पुष्टि हो चुकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज आगे की कारवाई में जुट गई है।