लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के निगनी गांगू पाड़ा स्थित गुलाब ईट भट्ठा के मालिक उपेंद्र साहू से टीपीसी के नाम पर 5 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है। जिसे देने पर असमर्थता जताने पर रविवार की रात्रि उनके घर पर अपराधियों ने गोली चलाते हुए हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर उपेंद्र साहू को 24 घंटे के अंदर 5 लाख रुपये देने की बात कहते हुए नही देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ बीएन सिंह एवं सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की साथ ही घर के बाहर दीवार पर सटे पोस्टर एवं घर पर चली गोली का खोखा को कब्जे में लेते हुए पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली है।
इधर उपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि विगत 20 अप्रेल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें खुद को टीपीसी का अजय जी बताते हुए संगठन की मजबूती के लिए मदद करने की बात कही। वही 23 अप्रेल को पुनः उसी नंबर से फ़ोन कर 15 दिनों के नादर 5 लाख रुपये लेवि मांगी गई जिसके बात अंतिम फोन 29 अप्रेल को करते हुए 5 लाख रुपये जुगाड़ होने की बात पूछी गई जिसपर उपेंद्र कुमार साहू ने असमर्थता जताते हुए पैसा नही होने की बात कही जिसके बाद फ़ोन करने वाले ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
जिसके बाद रविवार की देर रात पीड़ित के घर के दीवार पर टीपीसी के नाम का पोस्टर साटा गया और दीवार पर गोली चलाई गई। इधर पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।