मेदिनीनगर। पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता के लिए खुशखबरी है। विगत समय से रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (18635/18636) का हैदरनगर एवं उंटारी रोड स्टेशन पर ठहराव की मांग पूर्ण हो चुकी है । इसकी जानकारी देते हुए सांसद बिष्णुदयाल राम ने कहा कि हैदर नगर एवं उंटारी रोड स्टेशन पर शीघ्र ही रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हो जाएगा। सांसद द्वारा 12 मई को प्रात: 4:45 बजे हैदर नगर स्टेशन और 13 मई को उंटारी रोड स्टेशन पर परिचालन मेरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इस अवसर पर हैदर नगर स्टेशन और उंटारी रोड स्टेशन पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
संसदीय क्षेत्र की जनता से आग्रह है कि आप सभी उपस्थित होकर अपने चिर परिचित मांग को पूर्ण होने का साक्षी बने । साथ ही सांसद ने पलामू प्रमंडल की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आभार व्यक्त किया है।