बोकारो। बोकारो स्टील सिटी के सिटी पार्क परिसर में मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत घाट पर ‘योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त सह जिला गंगा समिति के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी के निर्देश पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री ने स्वस्थ्य शरीर को लेकर अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने का आमजनों से अपील किया। कहाकि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। दिन की शुरूआत योग के साथ करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव को महसूस किया जा सकता है।
नदियां सदैव रही हैं जीवनदायिनी
उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तिश्री ने कहा कि नदियां सदैव ही जीवनदायिनी रही हैं। प्रकृति का अभिन्न अंग हैं नदियां। नदियां अपने साथ बारिश का जल एकत्रित कर उसे भू-भाग में पहुंचाती हैं, जिससे भू-जल स्तर बना रहता है। उन्होंने आमजनों से अपने आस–पास की नदियों एवं अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने का अपील किया। स्वयं ऐसा करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं।
इसके पूर्व पंतजलि योग गुरू द्वारा योग के विभिन्न आसन क्रमशः अर्धमत्स्येन्द्रासन,बद्ध पद्मासन, भद्रासन, भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन आदि किया गया। जिसका सभी ने क्रमवार दोहराव करते हुए अभ्यास किया। इस अवसर पर गंगा व दामोदर नदियों एवं अन्य जलश्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर भी आमजनों को प्रेरित भी किया गया।
योग कार्यक्रम में एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे शक्ति कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा, आमजन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।