WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। बड़कागांव में चट्टी बरियातू कोल माइंस के तहत काम करने वाली रित्विक कंपनी के अधिकारी शरद को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर की है। इसके बाद कोल परियोजना के कर्मियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल, कर्मी शरद की इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में की जा रही है।