-भारत-नेपाल सीमा पर गांजा तस्करो के लिए कर रहा था लाइनिंग
पूर्वी चंपारण।एसएसबी और झरौखर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात संयुक्त कारवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 356/4 के समीप से एक नेपाली युवक को देशी कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि उक्त बदमाश नेपाल से होने वाले गांजा तस्करी के लिए रात्रि में बॉर्डर पर लाईनिंग का कार्य कर रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के बंकूल निवासी मुसाफिर यादव का पुत्र सिकंदर यादव(35) के रूप में हुई है। जिसके पास से एक देसी कट्टा एवं तीन ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। उक्त करवाई झरौखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव के समीप भारत नेपाल सीमा के पांच सौ मीटर दायरे में हुआ है।
झरौखर पुलिस बदमाश को हिरासत में रख कड़ी निगरानी में पूछताछ कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में गांजा के कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों को पुलिस चिन्हित कर रही है तथा बदमाश के नेपाल में अंजाम दिए क्राइम हिस्ट्री को भी खंगालने में जुटी है। रही है।