अररिया। जिले के जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं। पश्चिम बंगाल से चार पहिया कार संख्या बीआर 28 सी /3315 से जोकीहाट के रास्ते सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे।मिली गुप्त सूचना पर जोकीहाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग करनी शुरू की।
चेकिंग के दाैरान 96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने शराब के साथ कार जब्त कर लिया है। पुष्टि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने की।
गिरफ्तार शराब तस्करों में सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के उखरा गांव के रहने वाले 39 वर्षीय राजू तिवारी,डुमरा थाना क्षेत्र के छबौरी गांव के 38 वर्षीय रोशन ठाकुर और 28 वर्षीय आशीष रंजन है।जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।