WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। चौपारण के दनुआ घाटी में मंगलवार को छह वाहन आपस में टकरा गए। इसमें जान की क्षति तो नहीं हुई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ लोगों को आंशिक चोटें भी आईं।
पहली दुर्घटना में सेंट्रो कार (डीएल 3 सीएटी 1044) कोयला लदे ट्रक (बीआर 44 पी 9207) तथा एक अन्य वाहन टकरा गए। जीटी रोड का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया। मुश्किल से पुलिस ने एक लेन से वाहनों का परिचालन जारी रखा। इसी बीच घाटी क्षेत्र के महानेटांड में ही एक कंटेनर ने स्कार्पियो और बोलेनो कार में टक्कर मार दी। इसके बाद वाहनों के परिचालन को ठीक करने में पुलिस को बडी मेहनत करनी पड़ी।