धुरकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया गांव निवासी काले खान के 58 वर्षीय पुत्र इसरार खान की मौत बाराती कार के धक्के से हो गई। जानकारी के अनुसार धुरकी प्रखंड के खुटिया गांव निवासी अयोध्या भुईयां के घर उत्तर प्रदेश से बारात आई थी, जहां डीजे के धुन में सभी बराती मशगूल थे। तभी दूल्हे के बाराती गाड़ी के ड्राइवर भी अपनी गाड़ी से उतरकर डीजे के धुन में नाचने लगा तभी बराती में से एक युवक ने कार को साइड से आगे पास करने लगा इसी दौरान बारात देख रहा है इसरार खान नामक युवक वाहन की चपेट में आ गया और वाहन उसे रौंदते हुए आगे खाई में फंस गया। दूल्हे को भी हल्के चोटे आई थी। इधर घायल इसरार खान को श्री बंशीधर नगर में इलाज करने के लिए भर्ती कराया गया।
जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने घटना की पूर्ण जानकारी लेकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके का फायदा उठाकर बाराती कार का ड्राइवर फरार हो गया है। मौके पर जिप सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह, उप मुखिया धीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, वदूद खान, राजा खान, हरिनारायण यादव, अमरेश यादव, एकराम खान, इसराइल खान, एकबाल खान, पिंटू गुप्ता सहित काफी संख्या में उपस्थित थे।