रांची। रांची के गोंदा थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के औरंगाबाद निवासी पप्पू कुमार सिंह और मो इबरार आलम शामिल है।
इसके पास से चार आल्टो कार, दो वैगन आर कार, एक बाइक, एक मोबाइल और तीन वाहन पंजीयन कार्ड बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार महतो ने रविवार रात संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 अगस्त को सीएमपीडीआई मुख्य प्रबंधक(खनन)
धीरज कुमार लाल रंग के वैगन आर कार की चोरी का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकि सहायता से मामले में शामिल अज्ञात अपराधी पप्पू कुमार सिंह को पकड़कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में पप्पू कुमार सिंह के निशानदेही पर गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआइ परिसर से चोरी की गयी लाल रंग का वैगन आर कार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आरोपित के किराए के घर के पास से बरामद किया गया।
पूछताछ में पप्पू कुमार सिंह ने रांची शहर के अन्य थाना क्षेत्र से कार की चोरी कर अपने दोस्त मो इबरार आलम को बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी कर रांची जिला से चोरी किए गए आल्टो कार तथा वैगन आर कार की बरामदगी की गयी। इन दोनो के जरिये चोरी किए गए कार को बेचने के लिए कार का नंबर बदल कर फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बनाने की बात बतायी गयी है, जिस संबंध में अनुसंधान की जा रही है। बरामद किए गए कार मे चार कार का पंजीयन संख्या को बदलकर उसी तरह के दूसरे कार का नंबर प्लेट लगा दिया गया।