बिश्रामपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलाटांड के नाबालिक शाहिद अंसारी के हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बी मोड़ – उंटारी मुख्य पथ को सोमवार रात दस बजे तक जाम रखा.जिसके चलते काफी यात्री और बाराती देर रात तक फंसे रहे.ग्रामीण मृतक शाहिद अंसारी के एक परिजन को नौकरी,मुआवजा और हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार,पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक व विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
जिसके बाद परिचालन शुरू हुआ.और पुलिस मृतक के शव को थाना ले जा सकी.इस दौरान बसपा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह,नईमुद्दीन अंसारी,राहुल दुबे,राहुल ठाकुर,फिरोज खान सहित कई राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.