गढ़वा। गढ़वा में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ 172 बटालियन एवं गढ़वा पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान भंडरिया प्रखंड के सन्या जंगल के कुरदाग पहाड़ के समीप जमीन में गाड़े गए पांच किलो का केन एलईडी बम को बरामद किया गया। नक्सलियों द्वारा इस एलईडी के माध्यम से सीआरपी और पुलिस को टारगेट करने की योजना थी।
गलती से भी पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान थोड़ा भी असावधानी बरतते तो नक्सली उनके परखच्चे उड़ा देते। सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने छापामारी के दौरान पांच किलो का 16 सिलेंडर, ढाई किलो का 5 सिलेंडर, ड्रिल मशीन, स्टील का दो कनस्तर, काफी मात्रा में एक्सप्लोसिव एवं अन्य सामग्री बरामद किए हैं, जिससे शक्तिशाली विस्फोटक बम बनाया जाना था।
सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने बताया कि उनके सघन छापामारी अभियान से नक्सलियों के पैर उखड़ चुके हैं। वे घने जंगलों एवं पहाड़ों की ओर यदा-कदा आते जाते रहते हैं लेकिन पुलिस के जबरदस्त अभियान के बाद उनके होश उड़ गए हैं। सीआरपीएफ भंडरिया-बरगढ़ क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाने के लिए संकल्पित है और उसके लिए दिन रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के सारे ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त सूचना मिल रही है।सीआरपीएफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि विकास चाहते हैं तो नक्सलियों के चंगुल से बाहर निकलने में मदद करें। पुलिस 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। केवल वे नक्सलियों की सूचना पुलिस को देने का छोटा सा काम करें। इसके बाद उन्हें पूरी तरह भय मुक्त कर दिया जाएगा।