गढ़वा। गढ़वा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए नई शुरुआत की है। गढ़वा में अब क्यूआर कोड आधारित ई-पेट्रोलिंग की जाएगी।एसपी अंजनी कुमार झा ने इसकी विधिवत शुरुआत कर दिया है। एसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी।एसपी ने बताया कि गढ़वा पुलिस अब क्यूआर – कोड आधारित ई-बीट पेट्रोलिंग शुरू कर रही है। इसके तहत गढ़वा के पूरे शहरी क्षेत्र को तीन वीट में विभाजित किया गया है।
इन वीट में कुल 26 संवेदनशील स्थानों बैंक, एटीएम, स्कूल-कॉलेज, आभूषण दुकान, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप, अस्पताल आदि के पास क्यूआर कोड लगाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी पुलिस वाहन और टाइगर पेट्रोलिंग वाहन उन स्थानों पर जाकर अपनी उपस्थिति डाउनलोड करेंगे। यह ई-बीट पेट्रोलिंग संदिग्ध गतिविधियों और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए होगी। इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित वरीय पदाधिकारी भी क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग को ऑनलाइन मॉनिटर कर सकेंगे।
साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि पेट्रोलिंग वाहन संवेदनशील स्थानों पर उपस्थित हो। भविष्य में उक्त व्यवस्था के अनुभवों के आधार पर ई-वीट पेट्रोलिंग का दायरा बढ़ाया जायेगा।