भागलपुर। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर पंचायत स्थित अजमेरी गांव में मंगलवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने से गांव के लगभग सभी घर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लगभग दो सौ घर जले हैं। कई मवेशी भी आग से झुलस कर मरे हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के लगभग आधा दर्जन बड़ी गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर गांव में आग लगने के बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी। लोग अपने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खेतों की ओर भागने लगे। हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ मिनटों में ही भयावह रूप ले लिया। गांव में फूस का घर होने के कारण सभी घर धू धू कर जलने लगे। धुंआ से आसमान काला दिखने लगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी। हालांकि घटना में अभी तक जान माल के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर तीन थाने की पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। महिलाओं की चित्कार से पूरा माहौल गम में डूबा हुआ है।
बताया जा रहा है कि गांव के कई घरों में लड़कियों की शादियां इसी सप्ताह होने वाली थी। ऐसे में शादियों के कपड़े और अनाज जैसी तमाम आवश्यक वस्तुओं के जलने से उन घरों पर प्रलय प्रहार जैसी स्थिति है।