रामगढ़ । आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही का फायदा अपराधी और डकैत उठा रहे हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने जिला पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में व्यवसाई खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शहर में दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की गई। इस घटना की कड़ी निंदा पार्टी करती है।
दिलीप दांगी ने कहा कि सीएम के आवभगत में जिला प्रशासन मुस्तैद थी और रामगढ़ थाना से महज कुछ दूर कोहिनूर ज्वेलर्स में डकैतों के द्वारा घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। प्रशासन ईट भट्ठा के मालिकों से बालू और चिप्स लदे ट्रैक्टर से केवल पैसा वसूलने में लगी हुई है। हेलमेट चेकिंग के नाम पर लगातार आम जनता को परेशान करते हुए पैसा वसूली कर जेब गर्म करने का काम किया जा रहा है l जेएमएम और कांग्रेस की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े अब रामगढ़ में डकैती की घटना और व्यापारियों पर गोलीबारी की घटना बढ़ती जा रही हैं।
विगत कुछ महीनों में लगातार छह घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन को जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है। जिला प्रशासन हाल में हुए सभी अपराधी घटना का जल्द खुलासा करें और दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजें। आजसू पार्टी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा घोषित आंदोलन की चेतावनी का समर्थन करती है। आजसू पार्टी का हर एक सिपाही उनके आंदोलन में रामगढ़ की जनता की सुख दुख में शामिल रहेगी। अगर जल्द इन घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में जनहित के लिए न्याय मार्च निकालेंगे।