कोडरमा। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से हुई है जो 13 सितंबर तक चलेगा। वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार द्वारा बताया गया कि कोडरमा जिले के सभी प्रखंड में कुल लक्षित जनसंख्या 766667 का सभी 661 गांवों में कुष्ठ स्क्रीनिंग किया जाना है, जिसके लिए सहिया और पुरुष सर्वे कार्यकर्ता का 785 टीम बनाया गया है, जो सभी घरों में जाकर कुष्ठ के संदेहास्पद व्यक्तियों को ढूंढेंगे। इस 785 टीम के निगरानी हेतु 120 सुपरवाइजर बनाए गए हैं। एक सुपरवाइजर कुल 5 टीम की निगरानी करेंगे। जिला स्तर पर सर्वे पर निगरानी एवं रिपोर्टिंग हेतु जिला कुष्ठ कार्यालय में कंट्रोल टीम बनाया गया है।
दो सितंबर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरे कोडरमा जिले में 39328 घरों में कुल 223577 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है, जिसमें कुल 612 कुष्ठ के संदेहास्पद व्यक्ति मिले हैं, जिनकी जांच सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। इसी दौरान डीएलओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवार, ढाब थाम, बेंदी एवं गझंडी के क्षेत्रों में 2 और 3 सितंबर को निरीक्षण किया गया, जिसमें इस अभियान में लगे चिकित्सक, सुपरवाइजर, सर्वे टीम, एएनएम, सीएचओ को जरूरी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का कोई भी घर छूटे नही एवं अभियान चलने तक सभी लोग नियमित रूप से आवंटित कार्य को ससमय पूरा करें। साथ ही इस अभियान से सबंधित आईईसी सामग्री, पोस्टर, बैनर सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण टीम में फिजियोथेरेपिस्ट राजीव रंजन भी मौजूद थे।