WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह में विगत दो दिन पहले 17 वर्षीय नाबालिक युवती को बासोडीह निवासी 22 वर्षीय फैजान अली उर्फ राजा पिता रिजवान अली उर्फ मूसन मियां एवं मोदीडीह निवासी, 24 वर्षीय इबरान आलम पिता नियाज आलम के द्वारा भगा कर ले गया था। जिसके बाद नाबालिक लड़की के परिजनों के द्वारा सतगावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं सतगावां थाना प्रभारी अपनी तत्परता से कोडरमा टेक्निकल सेल के सूचना के बाद लड़की सहित दोनों लड़के को चेन्नई में सुरक्षित बरामद किया गया।
इस मामले को लेकर सतगावां कांड संख्या 68/24 के धारा 96 बीएनएस के तहत उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय कोडरमा में उपस्थापना हेतु भेजा गया। जबकि पीड़िता को सकुशल बरामद कर विधि सम्मत करवाई की जा रही है।