मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के पंचायत जामु सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप बैठा, मुखिया नीता कुमारी, पंसस संदीप साव की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जेएसएलपीएस के द्वारा 45 महिला समूह को दिए जा रहे 45 लाख के चेक का बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, मुखिया नीता कुमारी, उप मुखिया संदीप साव जेएसएलपीएस की लक्ष्मी कुमारी, प्रीति देवी, यशोदा कुमारी, किरण कुमारी के द्वारा चेक वितरण किया गया।
शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, उद्योग, राजस्व, दीदी बाड़ी, स्वास्थ आदि योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 854 आवेदन प्राप्त हुए, कुछ आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही किया गया। वहीं अबुवा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 55, अबुवा आवास योजना के लिए 1173, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 40, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 46, जाति प्रमाण पत्र के लिए 24, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 28, आय प्रमाण पत्र के लिए 32, साइकिल वितरण 48, क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण 105, राशन कार्ड में संशोधन 45, बिजली संबंधी समस्याएं 02, झारखंड मुख्यमंत्री मैंया सम्मान योजना के लिए 133, बीरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना 02 मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 19, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 100 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर समाजसेवी रविंद्र गुप्ता, पिंटू साव, राजेश कुमार, कृष्णा सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।