कोडरमा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सतगावां प्रखंड के मरचोई, डोमचांच प्रखंड के कुंडीधनवार, कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा व लरियाडीह, चंदवारा प्रखंड के कांटी, जयनगर प्रखंड के खरियोडीह व तिलोकरी और मरकच्चो प्रखंड के जामू पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में बीडीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं बीडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें। आपके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योग्य एवं आहर्ता रखने वाले लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये गये हैं, अपनी अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दें। इसके साथ ही बीडीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
वहीं लाभुकों के बीच कल्याण मंच से अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, साईकिल वितरण, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, जेएसएलपीएस के सखी दीदियों को आई कार्ड और क्रेडिट लिंकेज का चेक का वितरण किया गया। शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया गया।
कल यहां लगेगा शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को सतगावां प्रखंड के ईटाय, डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह, कोडरमा प्रखंड के पांडेयडीह, चंदवारा प्रखंड के भोंडो, जयनगर प्रखंड के कटिया व गड़गी और मरकच्चो प्रखंड के कादोडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।