कोडरमा। जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान का जायजा लेने राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह राज्य नोडल पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार कोडरमा पहुंचे और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की, इस दौरान डाॅ. रमण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में कुष्ठ खोज अभियान पूरी गम्भीरता से चलाई जा रही है।
अभी तक जिले में कुष्ठ रोग के 911 संदिग्ध मरीजों की पहचान किया जा चुका है, इन संदिग्ध मरीजों का चिकित्सीय जांच किया जा रहा है, इस पर राज्य नोडल पदाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए फिजियोथैरेपिस्ट को कहा कि एलसीडीसी का नियमित रूप से रिपोर्टिंग करें, कुष्ठ मरीजों को पोषण राशि के रूप में दी जाने वाली 500 रुपये और उनके सम्पर्कों की जांच हेतु प्रति व्यक्ति 100 रुपये का भुगतान जल्द करें। इसके पूर्व राज्य नोडल पदाधिकारी ने एनसीडी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया। मौके पर डाॅ. अभिषेक कुमार, अजित कुमार, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।