जालौन। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार को जालौन पहुंचे। यहां पर उन्होंने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को बड़े भाई की तरह मानेगी। संजय निषाद ने कहा कि भाजपा हमेशा गठबंधन धर्म निभाती है।
उन्होंने कहा कि वह 10 सीटों पर प्रभारी हैं और एनडीए जीतेगी। उन्होंने कहा कि जो भी एनडीए और घटक दल प्रत्याशी घोषित करेंगी, उसको जिताने का प्रयास करेंगी।
वहीं, संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल पर कहा कि उनके समय में जाति देखकर एनकाउंटर होते होंगे। लेकिन अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और अपराधी की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी दाे सीटें जिसकी हैं, उस हिसाब से चुनाव लड़ेंगी। संजय निषाद जालौन के उरई में बैठक करने पहुंचे थे।