कोडरमा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज सहाय पिंकू ने शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्य समिति के विस्तारित बैठक में झारखंड सरकार के निवेदन समिति के सभापति एवं बरही के जुझारू विधायक उमाशंकर यादव अकेला को स्मार पत्र सौंपा। वहीं मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार इरफान अंसारी को प्रेषित मांग पत्र में श्री सहाय ने पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव के माध्यम से चयनित वार्ड सदस्यों के पीड़ा पर राहत प्रदान करने का निवेदन किया है। श्री सहाय ने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि झारखंड में वार्ड सदस्यों को मानदेय ना के बराबर मिलता है, जबकि इन्हें अबुआ आवास के लाभुकों की सूची से भी बाहर रखा गया है, जो इनके साथ अन्याय है।
सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देने में वार्ड सदस्य अग्रणी श्रेणी में रहते हैं, जबकि उनकी माली स्थिति बहुत दयनीय रहती है। मुखिया सहित वार्ड सदस्यों के मानदेय में वृद्धि करते हुए इन्हें अबुआ आवास के लाभुकों की सूची में जोड़ने हेतु आदेश पारित किया जाए। मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विकषण कौंगाड़ी, झारखंड प्रदेश सचिव ईश्वर आनंद, ओबीसी जिला अध्यक्ष संतोष यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फैयाज कैसर सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।