चतरा। समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड सरकार आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। उक्त बातें झारखंड के उद्योग व श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कही। वे चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड के बेंगोकला पंचायत के ग्राम डुमरिया कोटाप स्थित फाँडी मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविर में बाेल रहे थे।
शिविर में मंत्री श्री भोगता के आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
मंत्री ने शिविर में लगाये गए सभी विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया एवं लाभुकों के बीच करोडों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है। हमारी सरकार गरीबों के लिए सर्वजन पेंशन योजना, अबुवा आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल योजना समेत सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक पहुंच रहा है। गरीबों के उत्थान के लिए ऐसी ऐसी योजनाएं इतिहास में पहली बार हमारी हेमंत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।