खूंटी। सरना धर्म सोतोः समिति द्वारा केंद्र डौगड़ा, लुम्बई, दुलवा, उलिहातु, सोंगरा, बालोरू, जोजोटोली, खजूरदाग, कोर्रा आदि शाखाओं के साथ क्षेत्र में 14 सितंबर को करम त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी धर्मगुरु मथुरा कंडीर ने दी। उन्होंने बताया कि करम त्योहार के लिए डौगड़ा में तैयार जावा सरना में चढ़ाया गया।
मौके पर धर्मगुरु बगरय मुंडा और धर्मगुरु टूटी ओड़ेया की अगुवाई में सरना में भगवान सिंङबोंगा की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर सरना धर्मावलंबियों की अगुवाई में बिरंग सरुकद पूर्ति और प्यारी स्वांसी द्वारा जावा के लिए दो टोकरियों में नदी से बालू छानकर लाया गया। उसमें नौ प्रकार के बीजों को बोआ जाएगा। सात दिनों तक हल्दी पानी से सींचकर जावा तैयार किया जाएगा। करम त्योहार के अवसर पर एक दूसरे को जावा फूल देकर प्रेम व भाईचारा का संदेश प्रसारित किया जाएगा।