पलामू। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने 10 से एक अक्टूबर तक प्रतिज्ञा यात्रा करेंगे। इस सिलसिले में त्रिपाठी ने सोमवार को परिसदन में पत्रकारों को जानकारी दी। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि 10 सितंबर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ होगा और एक अक्टूबर को इसका समापन होगा। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सिंगरा से इसकी शुरूआत होगी।
त्रिपाठी ने कहा कि पदयात्रा की प्रतिज्ञा बताते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ से 10 युवाओं को नौकरी, जेएसएलपीएस महिला समूह को व्यवसाय के लिए एक लाख वित्तीय सहायता, कोयल, औरंगा, अमानत एवं सुकरी नदी को मलय नदी से जोड़ते हुए सैकड़ों नालों को बांधकर लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से किसानों को सिंचाई की उचित व्यवस्था, पलामू जिले में दिल्ली की तर्ज पर सुपरस्पेशलिस्ट हास्पिटल का निर्माण, कोयल नदी को बांधकर पेयजल की व्यवस्था, खासमहाल जमीन पर मालिकाना हक एवं मुफ्त बालू की उचित व्यवस्था कराना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि के द्वारा उनके कार्यकाल में एक भी बड़े कार्य नहीं किये गए हैं। जो भी बड़े कार्य हुए हैं वे हमारी सरकार के द्वारा कराई गई है। सिर्फ भाजपा के वर्तमान प्रतिनिधि ने हमारी कार्याे को ही अपना बता कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। विधानसभा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार बनती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला पाण्डेय, मिथलेश सिंह, मनोज सिंह, जीशान खान समेत कई कांग्रेस के कार्यकता मौजूद थे।