हजारीबाग। आगामी विधानसभा को लेकर शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने 24 मांडू विधानसभा एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान इन्होंने 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड के बूथ संख्या 11, प्राथमिक विद्यालय डूमर, बूथ संख्या 13, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 16, बूथ संख्या 17 एवं बूथ संख्या 18 का भौतिक रूप से जायजा लिया। वही 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 452, 453, 454 मध्य विद्यालय मोरंगी एवं 455 उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमोटांड का भी जायजा लिया।
आयुक्त ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 वर्ष या अधिक के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था बहाल किए जाने के बाबत संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत दिव्यांग, बुजुर्ग और 85 से अधिक वरिष्ठ मतदाताओं के लिए बूथों में चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।