20 सितंबर 2024, शुक्रवार का राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक के अनुसार, शुक्रवार का दिन अधिक सुख लाभ एवं उन्नति प्रदायक रहेगा. कोई मेहटवर्न कार्य जब तक कार्य पूरा ना हो जाए. तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. कार्य बिगड़ भी सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है. कन्या राशि वालों के लिए अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन ,मकान खरीदने की योजना बनेगी. आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत की ओर ध्यान दें. मकर राशि वाले महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. विरोधी पक्ष के समक्ष अपने गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दें. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ेगी. घर परिवार में मांगलिक व धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे.
मेष (Aries)
कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में विरोधी परस्त हो जाएंगे. जीविका की तलाश पूरी होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. भवन निर्माण संबंधी कार्य से जुड़े लोगों को सफलता, सम्मान मिलेगा. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. राजनीति में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. शराब का सेवन कर वाहन तीव्र गति से न चलाएं. दुर्घटना हो सकती है. व्यापार में मन लगाकर कार्य करें. किसी के भड़काने में न आएं. अन्यथा आपका व्यापार मंदा हो सकता है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी पुरानी आर्थिक लेन-देन में सफलता मिलेगी. व्यापार में पिता से आर्थिक मदद मिलने से व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. जिससे भविष्य में आपको लाभ ही लाभ होगा. बैंकों का कर्ज वसूली के कार्य में लगे लोगों को सफलता के साथ धन लाभ होगा. नौकरी में किसी जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफल होंगे. जिस कारण आपको उपहार स्वरूप धन प्राप्त होगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं लेकर आएंगे.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
किसी विरोधी अथवा शत्रु पक्ष से शुभ समाचार आएगा. जिसके बाद तनाव दूर होगा. और बेहद खुशी होगी. किसी साथी से मिलने में अत्यधिक जोखिम होने के बावजूद आप मिलने का आप उनसे मिलने का पूरा प्रयास करेंगे. आप अपने मिलने के प्रयास में सफल भी होंगे. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में आया तनाव दूर होगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी. अपने आराध्य के प्रति मन में अघाद श्रद्धा बढ़ेगी. संतान पक्ष से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
फोड़े फुंसी अथवा जख्म से हो रही पीड़ा में राहत मिलेगी. एसिडिटी, पेट दर्द की कुछ समस्या हो सकती है. अतः अत्यधिक तला भुना अथवा बाहर का खाना खाने से बचें. किसी प्रियजन का खराब स्वास्थ्य आपको मानसिक तनाव देगा. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को रोग को लेकर भैय एवं भ्रम बना रहेगा. लेकिन आप साहस का परिचय देते हुए रोग के भैय एवं भ्रम से मुक्ति पा लेंगे.
उपाय :- रेवड़ियां बहते पानी में बहाएं.
वृषभ (Taurus)
शुक्रवार का दिन अधिक सुख लाभ एवं उन्नति प्रदायक रहेगा. कोई मेहटवर्न कार्य जब तक कार्य पूरा ना हो जाए. तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. कार्य बिगड़ भी सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है. नौकरी में परिवर्तन की ओर रुचि बढ़ेगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति को अपने आय स्रोत बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. कार्य क्षेत्र में आने वाली विभिन्न बाधाएंकम होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कार्य योजनाओं को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम करने से पीछे न रहे. सफलता अवश्य मिलेगी. कार्य क्षेत्र में अपनी सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
जमा पूंजी धन अधिक खर्च हो सकता है. आर्थिक लेनदेन में विशेष सावधानी रखें. अपनी आवश्यकताओं पर नियंत्रण रखें. मकान खरीदने की योजना बन सकती है. आर्थिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आर्थिक पक्ष को सुदृढरण करने के लिए योजना बद्ध राय से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. नवीन संपत्ति के क्रय के संबंध में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. तनाव से बचने की कोशिश करें. प्रेम संबंध में अधिक महत्वाकांक्षा बढ़ सकती है. भावनाओं को अधिक सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. प्रेम संबंध में अत्यधिक लोभ लालच वाली स्थिति से बचें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक मसलों को लेकर मतभेद हो सकते है. वैवाहिक जीवन की ओर अधिक ध्यान दें.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या उभरकर सामने आ सकती हैं. अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखें. खाने पीने की वस्तुओं में संयम रखें. सर्दी से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधान रहें. स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना रहेगी. दिनचर्या को नियमित रखें. मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. सकारात्मक रहे. नियमित योग, व्यायाम करें.
उपाय :- कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं.
मिथुन (Gemini)
कारोबार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. किसी व्यापारिक कार्य से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपनी रणनीति के अनुसार ही कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. व्यापार में आपके प्रति स्पर्धा रखने वाले व्यक्ति आपको हानि पहुंचाने के लिए कोई योजना बनाएंगे. जो उल्टे आपको नुकसान नहीं फायदा करा देगी. नौकरी में अपने उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ाने का लाभ आपको होगा. राजनीति में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा मिलने के योग हैं. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. आपको स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. नवीन वाहन खरीदने की योजना सफल होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
धन संपत्ति में वृद्धि होगी. पैतृक धन एवं संपत्ति मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी. प्रेम संबंधों में आर्थिक मदद मिलने का प्रयास सफल होगा. किसी आर्थिक समस्याओं का समाधान व्यापारिक क्षेत्र में अच्छी आय होने से हो जाएगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर धन अधिक व्यय करने से बचें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ से सम्मान पा कर अभिभूत हो जाएंगे. प्रेम संबंधों में किसी अन्य का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा. प्रेम विवाह के लिए प्रयासरत लोगों को अपने परिजनों से सकारात्मक सहयोग मिलने से अपार खुशी होगी. परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन की कमी खरती रहेगी.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
अनुचित खानपान किसी नई मुसीबत को बुलवा दे सकता है. छाती संबंधी रोग के गंभीर होने से पहले ही उसका इलाज ठीक से कराएं. आपको आपके स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए आपको पर्याप्त धन मिल जाएगा. स्वास्थ्य के प्रति आप अत्यधिक सजग रहे. किसी बाहरी भोज पदार्थ का सेवन करने से बचें. परिवार में आपके स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. आपको कुछ तनाव हो सकता है.
उपाय :– शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिवजी की पूजा करें.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. कार्य की अभिलाषा से मानसिक तनाव होगा. आप अपनी कठोर वाणी एवं क्रोध पर खुश रखें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आय बढ़ाने के लिए कड़ा परिश्रम करेंगे. लेकिन उसका अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. आपको महत्वपूर्ण पद से हटकर किसी सामान्य पद पर भेजा जा सकता है. भूमि,भवन, वाहन से संबंधित कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. आपको सफलता मिलने के योग कम ही है. राजनीति में किसी सहयोगी से वाक्य युद्ध ही सकता है. चोरी होने की संभावना है. मनपसंद स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी व्यापारिक सदस्य से उलझे रहने के कारण व्यापार में कम समय देने पर लाभ भी कम होगा. कर्ज मांगने वाले परेशान करेंगे. उधार चुकाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. नौकरी में हाथ से महत्वपूर्ण पद निकाले जाने से आमदनी कम होगी. पिता से आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद कम ही है. घर अथवा व्यापारिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक व्यय करने से पहले सोच विचार अवश्य करें.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
प्रेम संबंध में प्रेम भाव कम शोषण का भाव अधिक रहेगा. इस रिश्ते में शारीरिक एवं मानसिक शोषण होने से छटपटाहट होगी. प्रेम में आपके प्यार की बजाय आपकी धन संपत्ति का अधिक महत्व रहेगा. और जो संबंध शुरू से लालच और मक्कारी से शुरू होने जा रहा है उसका भविष्य क्या होगा. इसलिए आप प्रेम विवाह से पूर्व खूब सोच विचार करें. महत्वपूर्ण जीवन में जीवनसाथी से कारण वाद विवाद हो सकता है.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
किसी गंभीर रोग से बेहद पीड़ा होगी. शराब पीकर वाहन चलाने से बचें अन्यथा कोई गंभीर चोट लग सकती है. जिससे आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. जिन लोगों को मानसिक रोग है उन्हें मृत्यु का भय सताता रहेगा. भूत, प्रेत, बाधा का भय लगेगा. मौसमी रोग बुखार ,पेट दर्द, उल्टी आदि से ग्रसित हो सकते हैं. आप नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करते हैं.
उपाय :- थोड़ी सी हल्दी पानी में डालकर स्नान करें.
सिंह (Leo)
आपको उत्तम भोजन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. राजनीति में लाभ मिलेगा. व्यापारिक विस्तार की योजना सफल होगी. अधीनस्थ का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक संबंध में किसी अन्य का हस्तशेप स्वीकार न करें. कार्य क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. सामाजिक स्तर में बढ़ चढ़कर सहभागिता करेंगे. आपके सरल एवं मधु व्यवहार के कार्य क्षेत्र में सराहना होगी. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें अन्यथा दुर्घटना हो सकती हैं. जेल से मुक्त हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
व्यापार में आय अच्छी होगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. धन खर्च करते समय सेहखर्ची से बचें. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बनेगा. प्रेम प्रसंग में आई बाधा दूर होगी. विवाह योग्य लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. परिवार संग विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे है.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कोई मानसिक तनाव हो सकता है. कार्य क्षेत्र में भाग दौड़ के कारण कुछ थकान का अनुभव कर सकते हैं. किसी परिजन के स्वास्थ्य में सुधार होगा. यदि कोई रक्त विकार हो तो सतर्क रहें.
उपाय :- शुद्ध चांदी शरीर पर धारण करें.
कन्या (Virgo)
सगे संबंधीयों, इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कम होंगे. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे. ीविका नौकरी के क्षेत्र में लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. शिक्षा, आर्थिक ,कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को लाभकारी संभावना रहेंगी. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति के साथ लाभ होने के योग बनेंगे. पहले से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों की पदोन्नति हो सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन ,मकान खरीदने की योजना बनेगी. आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. जोखिम पूर्ण कार्य में सफलता मिलने से धन लाभ होगा.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
प्रेम संबंध में परस्पर एक दूसरे के साथ सुख सहयोग बना रहेगा. भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में पीछे से चले आ रहे मतभेद कम होंगे. प्रेम विवाह की बात अपने परिजनों के सामने प्रस्तुत कर सकते है. सौभाग्य से परिजनों की ओर से आपका प्रेम विवाह के प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है. गृहस्थ जीवन में आपसी प्रेम भाव में वृद्धि होगी.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मासिक स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहे. किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या को अधिक ना बढ़ने दे. अधिकांश जोड़ों में दर्द, पेट से संबंधित रोगों के प्रति ध्यान दें. कोई गुर्दे संबंधी गंभीर समस्या हो तो थोड़ा अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से ध्यान दें. और अपना उचित इलाज कराएं. खूब पानी पिए. ध्यान, प्राणायाम और योग करें.
उपाय :- खोटे सिक्के पानी में बहाएं.
तुला (Libra)
आपके साहस एवं पराक्रम के कारण किसी जोखिमपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. भाई बहनों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.फोर्स में कार्यरत लोगों को अपने विरोधी पर शिकंजा करने में सफलता मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में मेहनत उन्नति कारक सिद्ध होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. समाज में आपकी ईमानदारी एवं कर्मठ कार्यशाली की सराहना होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. पारिवारिक समस्या का समाधान किसी बड़े के कारण हो जाएगा . राजनीति में महत्वपूर्ण पद एवं कद में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ सुख सुविधा बढ़ेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
यदि मिट्टी भी पकड़ोगे तो वह सोना बन जाएगी. किसी मेगेटवपूर्ण सफलता मिलेगी .और धन लाभ होगा. किसी प्रियजन से धन एवं उपहार मिलेंगे. प्रेम संबंधों में धन प्राप्त होगा. धन संपत्ति मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग हैं. जिससे आय बढ़ेगी.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
प्रेम संबंधों में परिवर्तन होंगे. प्रेम विवाह को लेकर परेशान लोगों को कुछ राहत मिलेगी. अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले को भक्ति में असीम सुख व शांति मिलेगी.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
यदि किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो रोग में राहत मिलेगी. स्वास्थ्य में आई बाधा एवं समस्या के कारण कार्यक्षेत्र में भी व्यवधान आ सकता है. जिससे तनाव, चिंता होगी. स्वस्थ जीवन और निरोगी जीवन जीने के लिए आपको अपने खान-पान के साथ नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करें.
उपाय :- प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान से क्षमा याचना करें और कर्मशील रहे.
वृश्चिक (Scorpio)
कार्यक्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. के दिन आपके लिए अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलाप में अभिरुचि उभर सकती हैं. जीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यापार में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें. परिस्थितियां आपके लिए अनुकूल होती चली जाएगी. आध्यात्मिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रायसोम में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. नई संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए प्रयास करते रहेंगे. इस संबंध में कुछ सफलता प्राप्त होने की भी संभावना रहेगी. आर्थिक मामले में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश आदि करें. वाहन खरीदने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
प्रेम संबंध में अधिक उत्तेजना में आकार बड़ा निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. संयम रखें. प्रेम संबंध में अचानक नकारात्मक स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अपने अहम को न बढने दें. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. सामाजिक मान सम्मान के क्षेत्र में आपको अपने हितों का बलिदान करना पड़ेगा. लोभ ,लालच वाली स्थितियों से बचें.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य संबंधित छोटी-छोटी समस्याएं रहेंगी. विशेष रूप से जोड़ों के दर्द संबंधी बीमारियों के प्रति सावधानी रखें. पेट संबंधी गड़बड़ी हो सकती है. खाने पीने की वस्तु में परहेज रखें. स्वास्थ्य के संबंध में चिंता बढ़ सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अनुशासित दिनचर्या के प्रति सचेत रहें. किसी भी प्रकार से तनाव मुक्त होने की कोशिश करें.
उपाय :- बादाम, अंगीठी, चिमटा, तवा ,शराब आदि का दान करें.
धनु (Sagittarius)
सुख सुविधा में व्यवधान आएगा. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से दूर जाना पड़ सकता है. मार्ग में वाहन यकायक खराब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर के खराब व्यवहार के कारण मन में असंतोष बना रहेगा. घर अथवा व्यापारिक स्थल पर भोग विलास की सुविधा जुटाने पर अधिक ध्यान रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में आपकी ओर का कोई गवाह या तो बिक जाएगा अथवा अपनी गवाही देने से मुकर जाएगा. जिससे आपके लिए बाधा उत्पन्न हो जाएगी. कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारी के अनुपस्थिति का लाभ आपको मिलेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आपको जिन लोगों से आर्थिक मदद की उम्मीद है. वह आपको धोखा दे देंगे. धन के भाव में आपका कोई महत्वपूर्ण काम बिगड़ जाएगा. आपको धन का महत्व क्या है बार-बार महसूस होगा. व्यापार में उम्मीद के अनुसार बिक्री न होने से अपेक्षित लाभ नहीं होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ होगा.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
माता के कारण मन दुखी हो सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद में आपको पड़ने से बचना चाहिए. अन्यथा बात अधिक बिगड़ जाएगी. प्रेम संबंध में वाहन आदि का सुख न होने के कारण मतभेद हो सकते हैं. प्रेम विवाह की अभिलाषा पाले लोगों को अपने परिजनों से निराशा हाथ लगेगी. गृहस्थ जीवन में खराब आर्थिक स्थिति के कारण मतभेद हो सकते हैं.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य के प्रति आपकी लापरवाही अत्यंत भारी पड़ेगी. किसी गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य खराब होने पर आप प्रेम संबंधों की हकीकत नजर आएगी. परिवार में आपके प्रति दया भाव रहेगा. सभी आपको प्यार और सहयोग देंगे. स्वास्थ्य में हुए परिवर्तन के कारण आपकी मनोदशा में भारी परिवर्तन आएगा. योग, ध्यान पूजा, आराधना में अभिरुचि रहेगी.
उपाय :- मास, मदिरा का सेवन न करें. दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें.
मकर (Capricorn)
महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. विरोधी पक्ष के समक्ष अपने गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दें. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ेगी. घर परिवार में मांगलिक व धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्ति को व्यापार में योजना बद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. आयात निर्यात के क्षेत्र में लगे व्यक्ति को लाभ होगा. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक स्थिति में आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. पूर्व से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नई संपत्ति वाहन इत्यादि खरीदने के योग बन सकते हैं. आय तो बनी रहेगी. परंतु व्यय भी उसी अनुपात में होता रहेगा. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. भूमि, मकान ,वाहन इत्यादि के क्रय विक्रय संबंधित कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. अपनी निजी पर समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढने का प्रयास करें.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
प्रेम संबंध में परस्पर एक दूसरे के मध्य मतभेद उभर सकते हैं. जिससे विश्वास में कमी हो सकती है. प्रेम प्रसंग में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना को बनाए रखें. क्रोध से बचें. अपनी वाणी पर संयम रखें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी में परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा. कुटुंब परिवार में पारिवारिक सदस्य के साथ तालमेल बनाकर रखें.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
कान संबंधी कोई लोग गंभीर रूप ले सकता है. स्वास्थ्य के संबंध में चिंता बढ़ सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अनुशासित दिनचर्या के प्रति सचेत रहे. किसी भी प्रकार के तनाव मुक्त होने की कोशिश करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से का दिन थोड़ा कष्ट कारक हो सकता है. खाने पीने की वस्तु में अधिक संयम रखें. मानसिक तनाव से बचने के लिए अपने को कार्यों में व्यस्त रखें.
उपाय :– गेहूं, गुड़, केले और कंबल का दान करें.
कुंभ (Aquarius)
संतान सुख में वृद्धि होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. रुक कर में सफलता मिलेगी. घर अथवा व्यवसाय में किसी वस्तु को चोरी कर ले जाएंगे. आपको जेल जाना पड़ सकता है. परिजन से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से अपेक्षित सहयोग न मिलने परिवार में दुख का वातावरण बना रहेगा. किसी बौद्धिक कार्य के संपन्न होने के कारण कार्य एवं समाज में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा. सौंदर्य प्रसाधन, सामग्री के व्यवसाय के क्षेत्र में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर रहेगा. अध्ययन अध्यापन के कार्य में जुड़े लोगों को धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. प्रेम संबंध में उपहार का आदान-प्रदान होगा. व्यापार में आप अपने बौद्धिक कौशल से सफलता प्राप्त करेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. जिससे उनको धन एवं उपहार प्राप्त होंगे.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
किसी विपरीत लिंग साथी से प्रेम का इजहार करने में सफल होंगे. जो लोग प्रेम प्रसंग में संलग्न है. उन्होंने अपने साथी से भरपूर प्यार और स्नेह मिलेगा. जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को माता-पिता से सहमति मिलने से अपार प्रसन्नता होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य के संपन्न होने के योग हैं.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. यदि किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो स्वास्थ्य में सुधार होगा. कार्य क्षेत्र में अपने किसी साथी के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आप उनकी सेवा और सहयोग करने को तत्पर रहेंगे. यात्रा में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं सावधानी बरतें. योग ,प्राणायाम, सत्संग में अभिरुचि रखें.
उपाय :– राम रक्षा कवच का पाठ करें. श्री हनुमान जी को हलवे का भोग लगाएं.
मीन (Pisces)
कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी परेशानी का सबब बनेगी. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. घर अथवा व्यापारिक स्थल में अग्नि लगने का भय बना रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में स्तिथि अपमान का सबक बनेगी. व्यापार में अधिक तनाव होने से मन खिन्न रहेगा. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना हानिकारक सिद्ध होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी. नौकरी में अधीनस्थ लाभ से संबंध मधुर बनेंगे. विदेशी यात्रा की योजना में यकायक कुछ बाधा आ सकती है. खेती किसानी से जुड़े लोगों को लाभ का अवसर प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
उधार दिया गया धन बार-बार मांगने पर भी न मिलने से संबंध में खराब होने का भय बना रहेगा. व्यापार में अपेक्षा से कुछ काम धन लाभ होगा. किसी व्यापारिक मित्र की बेवकूफी आपके लिए बड़ी धन हानि का सबब बनेगी. परिवार में अधिक तर्क हो सकता हैं. धन की कमी अखरती रहेगी.
कैसी रहेगी निजी लाइफ?
किसी परिजन के गलत कार्य के कारण आपको मान हानि उठानी पड़ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में भावनाओं से नहीं तकनीकी से काम लें. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से अपेक्षित प्यार, सहयोग न मिलने से मन उदास रहेगा. किसी मांगलिक कार्य में न बुलाया जाना अखरेगा. किसी भी बात को इतना गंभीरता न ले की आपको रोना आ जाए.
कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी. रोग गंभीर रूप ले सकते हैं. किसी परिजन के स्वास्थ्य संबंधी सलाह को नजरंदाज न करें. स्वास्थ्य में अत्यधिक खराबी आ सकती है. वातावरण को देखते हुए आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.
उपाय :- काले उड़द सवा किलो दान करें.