चतरा। विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई की आवश्यक बैठक चतरा पथलदास मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इसमें संगठन की मजबूती और विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई और संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
जिला मंत्री सुधीर कुमार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावाहिनी द्वारा दुर्गाष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पथ संचलन कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में आपसी तालमेल को बढ़ावा देना और संगठन की विचारधारा को मजबूत करना है। बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पांडे ने संगठन विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है।