कोडरमा। सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डाॅ. रमण कुमार ने संयुक्त रूप से तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2. 0 से सम्बंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सदर अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चला कर आमजनों को इसके प्रति जागरूक किया। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ. कुमार ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं, यह बहुत ही चिंता का विषय है, किसी भी देश की ताकत उस देश के युवा होते हैं, ऐसे में यदि युवाशक्ति नशे के गिरफ्त में आ जाएंगे तो उस देश का भविष्य चिंताजनक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के लत से दूर करने के उद्देश्य को लेकर तम्बाकू मुक्त जागरूकता रथ को रवाना किया गया है।
वहीं डाॅ. रमण कुमार ने कहा कि जिले के युवाओं को नशा मुक्त बनाने को लेकर यह अभियान चलाया गया है, अभियान के दौरान एक ओर जहां जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों और युवाओं को नशा करने से होने वाले विभिन्न गम्भीर रोगों की जानकारी देते हुए उनसे किसी भी प्रकार का कोई नशा नही करने की अपील की जा रही है तो दूसरी ओर जिला स्तर पर विशेष छापामारी और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान दो महीने तक चलाया जाएगा। मौके पर डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. कुलदीप कुमार, डाॅ. नीलमणि, डाॅ. विकास चैधरी, डाॅ. प्रशांत उपाध्याय, डाॅ. रविकांत सिंह, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, दीपेश कुमार, हिमांशु कुमार, गणेश कुमार दास, इंदिरा कुमारी, सुनील यादव, अजित कुमार, मुकेश राणा, अभिजीत राणा आदि मौजूद थे।