मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, मुखिया रानी सिंह, पंसस नितिन चन्द्र गुप्ता, बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी रविशंकर सिंह उर्फ रिंकू, उप मुखिया प्रदीप राम, पंचायत सेवक टोकन साव उपस्थित थे। शिवर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में तकरीबन सभी विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे। जिसमें समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों ने आवेदन जमा करते देखे गये।
वहीं उपस्थित पदाधिकारियों ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से किया जा रहा है। लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो, इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील है कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मौके पर ज्योति अग्रवाल, सरिता ठाकुर, लेखराज कुमार, राजेश कुमार यादव, बैजनाथ राणा, दिलीप महतो, रणजीत यादव, राजस्व कर्मचारी, अरविंद कुमार, कृष्णा सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।