डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू स्कूल में बुधवार को बिहार के आक्सीजन मैन कहे जाने वाले गौरव राय द्वारा जरूरतमंद छात्राओं के बीच आधे दर्जन साइकिल का वितरण किया गया। वहीं गौरव राय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरुरतमंदो के बीच कुछ न कुछ मदद करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने तीन जरुरतमंद छात्राओं का चयन करते हुए छात्रवृति देने की भी घोषणा की। उल्लेखनीय हो कि गौरव राय कोरोना काल में सैकड़ों कोरोना मरीजों के बीच आक्सीजन सिलेंडर की निःशुल्क आपूर्ति की थी।
वहीं बिहार झारखण्ड के विभिन्न जिलों में सैकड़ों साईकिल, सिलाई मशीन, 131 शिक्षण संस्थानों मंसेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाकर लोगों के जीवन को नया आयाम देने का काम किया है। मौके पर प्रभात कुमार, रीता कुमारी, शिव कुमार, एहशान अली, अलख कुमार, प्रीति चैधरी सहित, बच्चों के माता-पिता व अभिभावक मौजूद थे।