सतगावां (कोडरमा)। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. बीएनपी बर्णवाल के बड़े पुत्र साकेत केशव के निधन पर बुधवार को झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उनके आकस्मिक निधन पर विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार ने बताया कि बीते 16 सितंबर को पटना में तीन मंजिला मकान के छत से गिरकर साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका इलाज पटना स्थित रुवन मेमोरियल अस्पताल में इलाजरत थे।
करीब एक सप्ताह जिंदगी और मौत से झूझने के बाद 23 सितंबर रात्रि में उनका निधन हो गया। शोक सभा में संदीप कुमार, राजा बाबू, मोहित पांडेय, अविनाश कुमार, राजीव कुमार, पिं्रस कुमार, अंगद कुमार समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।