WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शंभु प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया, बताते चलें कि बीते दिन सारथी सोसायटी के द्वारा आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक के अंतगर्त 28 लाभुकों को व्यक्तिगत ऋण स्वीकृत और स्वयं सहायता समूह के स्वीकृत बैंक ऋण में से प्रत्येक समूह के तीन सदस्यों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया था, प्रशिक्षण सम्पन्न होने के उपरांत गुरुवार को सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
मौके पर सारथी सोसायटी के प्रशिक्षक राजेश कुमार मेहता, संजीत कुमार साहू, रश्मि सिन्हा, रेणु देवी, नीलम देवी आदि मौजूद थे।