झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी रोड में संचालित कई फैक्ट्रियों में आए दिन किसी न किसी प्रकार दुर्घटनाए आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी फैक्ट्री में कभी मजदूर घायल या किसी मजदूर की मौत होने की खबरें प्रकाश में आती रहती है।
ऐसा ही एक हादसा सोमवार को अपराहन 2 बजे के आसपास अंजनी सुत फैक्ट्री में हुआ, जहां कार्य के दौरान एक मजदूर के गिरने से मौत हो गई। वहीं मृतक मजदूर की पहचान रामगढ़ निवासी 41 वर्षीय अविनाश सोनी के रूप में की गई है। नाम नहीं छापने की शर्त पर फैक्ट्री में कार्य कर रहे कई मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में बिना सेफ्टी किट के कार्य किया जाता है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं फैक्ट्री के मजदूरों ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है, फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद पोस्टमार्टम की तैयारी की जाएगी।