कोडरमा। आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की विभिन्न मुद्दों जिसमें आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सेवाशर्त नियमावली में संशोधन, हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करने, पारा शिक्षकों की तरह वेतनमान व अन्य सुविधाएं, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने एवं अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन देने, वरियता के आधार पर सेविका को सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी का भुगतान करने, पोषाहार राशि बाजार के रेट पर देने, अंडा में जीएसटी बिल की बाध्यता समाप्त करने आदि छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस मंगलवार को उपायुक्त, डीडीसी, एसडीओ, डीडब्लओ, डीएसडब्लूओ, सीडीपीओ के कार्यालयों में दिया गया।
इसका नेतृत्व झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, जिला सचिव वर्षा रानी, संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, मंजू मेहता, शकुन्तला मेहता, बेबी कुमारी, विमला देवी, नीलम यादव, उर्मिला देवी, चिंतामणी देवी, ज्योत्सना आदि मौजूद थे।