झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा पंडाल समिति के लोगों को दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से कई दिशा निर्देश एवं मानकों का आवश्यकता के अनुरूप पालन करने का निर्देश दिया गया। जिसमें पूजा पंडाल का निर्माण, आग से सुरक्षा, ढांचे की मजबूती, पंडाल का प्रवेश और निकासी, ध्वनि नियंत्रण, पार्किंग की व्यवस्था, पूजा पंडाल में लाईट एवं साफ सफाई, सीसीटीवी से मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास बिंदु, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन निकास मार्ग, महिला और बुजुर्गों की मदद, विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, संपत्ति और सामान की सुरक्षा, डीजे पर पूर्णता रोक, विसर्जन जुलूस समेत पूजा पंडाल में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से पूजा पंडालों के चर्चा किया गया। वहीं पूजा समितियां के द्वारा पूजा पंडाल के आस पास समुचित साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई।
मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर सतीश कुमार, सफाई निरीक्षक राजू राम, बेलाटांड दुर्गा मंडप के अनिल सिंह, अड्डीबंगला बबलू सोनकर, ताराटांड के नरेश वर्मा, महाराणा प्रताप चैक के राज कपूर सिंह, बिशनपुर आश्रम रोड के उपेंद्र प्रसाद सिंह, गौरी शंकर मोहल्ला के संजय तर्वेय, गुमो बस्ती के अशोक पांडेय, तिलैया बस्ती के काली प्रसाद शाही, करमा के कमलेश कुमार शुक्ला, मडुआटांड के तारकनाथ दत्त आदि दुर्गा मंडप के प्रतिनिधि के अलावे हाजी गुलाम जिलानी, निवर्तमान वार्ड पार्षद अनुराग सिंह, नीरज कुमार कर्ण, बाल गोविंद मोदी, विशाल सिंह, दिलीप वर्मा, प्रेम पांडेय, मो. सद्दाम, अलीमुद्दीन गुलाम सरवर, रफकत हुसैन, मुरली मोदी, मिलन सहवादी, अजय झा, संजय सिंह, रवि शंकर यादव, अनिल यादव, गौतम कुमार, भुनेश्वर यादव, अंकित रंजन, अंकित गुप्ता, शिवम कुमार, सहदेव राय, समेत पूजा पंडाल के पदाधिकारी एवं शांति समिति के लोग मौजूद थे।