WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। एसपी अजय कुमार में सोमवार को 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार गौतम को कुजू ओपी, संजय कुमार दुबे को रामगढ़ थाना, उपेंद्र कुमार को रामगढ़ थाना, कुमार प्रभात रंजन को गोला थाना, शेख अफजल हुसैन को पतरातू थाना, हरिपद टुडू गो बरकाकाना ओपी, दिनेश्वर प्रसाद मेहता को भुरकुंडा ओपी, मो इकबाल को रजरप्पा थाना में पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा एएसआई उदय कुमार यादव को रजरप्पा थाना, राजेश कुमार को कुजू ओपी, अनिल कुमार को रामगढ़ थाना, बहादुर महतो को गोला थाना और परीक्षित महतो को बरकाकाना ओपी में पदस्थापित किया गया है।