फिल्म ‘आशिकी’ से रातों-रात बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल हमेशा चर्चा में रहती हैं। अनु की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने खुद को कभी थकने नहीं दिया। अनु अग्रवाल ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। लेकिन, जितनी तेजी से वह सफलता के शिखर पर पहुंचीं, उतनी ही तेजी से वह बॉलीवुड से गायब भी हो गईं। फिलहाल अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 55 साल की उम्र में भी अनु अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अब अनु की एक फोटो सबका ध्यान खींच रही है। इस फोटो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
‘आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहद बोल्ड सेमी-न्यूड फोटो शेयर की है। इस फोटो में अनु शीशे के सामने खड़ी हैं। उन्होंने अपने शरीर को तौलिये से पूरी तरह ढका हुआ है और सेल्फी ले रही हैं। अपने बालों को बैंगनी रंग के तौलिये में भी लपेटा हुआ था। इस फोटो की वजह से उन्हें इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस की ये फोटो बेहद अजीब लग रही है। जैसे ही इस फोटो पर कमेंट्स आने शुरू हुए तो एक्ट्रेस ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है।
नेटिज़न्स ट्रोल कर रहे हैं
55 साल की उम्र में अनु अग्रवाल ने ऐसा बोल्ड फोटोशूट कराया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। हालांकि, कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद नहीं आया। ऐसे में वह एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह नवरात्रि के दौरान ऐसे काम न करें।
इसे भी पढ़े:- बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देवरा का जलवा जारी
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो के सामने आते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। इस फोटो पर लोगों ने कमेंट कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। फिलहाल एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन बंद रखा है। हालांकि एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘आज से आपके लिए सम्मान कुछ और कम हो गया है।’एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘नवरात्रि में कम से कम थोड़ी समझदारी तो रखनी चाहिए।’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘वैसे अब इसकी क्या जरूरत है…’ इस फोटो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े:- पश्चिम बंगाल के बीरभूम की कोयला खदान में विस्फोट, पांच मजदूरों की मौत
इसे भी पढ़े:- झारखंड में लागू होगा एनआरसी, नागरिकता का रजिस्टर बनेगाः शिवराज चौहान