सरायकेला। कुचाई पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने पत्थर से कुचलकर हत्या में प्रयुक्त किए गए खून से सने पत्थर को भी बरामद किया है।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला थाना में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़डीह के किताकुटी निवासी राजू लोहार के सिर पर गंभीर रूप से वार कर बीते आठ मई को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इस दौरान हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया। इसके बाद कार्रवाई प्रारंभ की गई।
पुलिस ने छापामारी करते हुए हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त मुनु मुंडा (24) उर्फ हाथी को दलभंगा बाजार टांड से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने कांड में शामिल अन्य दो आरोपित शुरूमणि मुंडा(20) और सनिका पाहन(22) को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का पता चला कि राजू लोहार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी, जिसमें गिरफ्तार तीनों आरोपित शामिल थे। पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के सर को कुचलने वाले पत्थर समेत मिट्टी और कपड़े आदि भी बरामद किए हैं।