देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव निवासी रीना देवी (23) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के मायके वाले ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने उसके पति लालू यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है,वहीं लालू के दो अन्य भाई फरार हो गए। घटना के बाबत उसके पति ने अपने बयान में बताया है कि उसकी पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चे के साथ रात में अकेली सोई हुई थी और वह शादी समारोह में डीजे बजाने गया था। इस दौरान उसकी किसी ने हत्या कर दी।
बयान में कहा है कि बुधवार सुबह घर आया तो पत्नी का शव घर में बरामद हुआ। बताया जाता है कि मृतका के घर की कुछ दूरी पर रात के वक्त बहुत तेज आवाज में डीजे बज रहा था। वहीं बाद में सूचना मिलने पर मृतका के मायके वालों ने आकर उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसी आधार पर उसके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।