गुमला । बिशुनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक सुदूरवर्ती गांव में शादी समारोह में शामिल सातवीं कक्षा की एक नाबालिक बच्ची के साथ चीरोडीह निवासी अवधेश चीक बड़ाईक (23) , गुलेंद्र उरांव (19), कुलदीप भगत (19), सुनील उरांव (19) एवं अनुज राम (19 ) ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में बुधवार को गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बिशुनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले सोमवार को नाबालिक पीड़िता अपने गांव में रिश्ते के चाचा के घर में शादी समारोह था।
वह समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी। वह उसी घर में थी जहां पर नाच गान हो रहा था। इसी बीच रात करीब दस बजे पीड़िता के फोन पर उसकी सहेली का फोन आया तो वह वहां से निकल कर कुछ दूर चली गई । इसी दरमियान चीरोडीह निवासी अवधेश चिक बड़ाइक एवं गुलेन्द्र उरांव उसे पीछे से आकर धर दबोचा और मुंह को बंद कर सुखवा टोली पतरा ले गए , जहां पर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी । इसके बाद परिजनों ने बुधवार सुबह बिशुनपुर थाना में सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।